बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Weather: बिहार में ठंड की दस्तक! ला नीना और पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने से बरपेगा ठंड का कहर, धूप के लिए तरस जाएंगे लोग

नवंबर के अंतिम सप्‍ताह में बिहार में सर्दी में बढ़ोतरी होने की संभावना है जिससे कोहरा भी बढऩे का अनुमान लगाया जा रहा है. बिहार में वैसे तो सर्दी ने दस्तक दे दिया है लेकिन दिन में तापमान कम नहीं हुआ है.

bihar weather
aaj ka mausam- फोटो : symbolic

Bihar Weather: अबकी बार सर्दी ने बहुत देर कर दी है. नवम्‍बर का दूसरा सप्‍ताह चल रहा है लेकिन गर्मी की तल्खी में कमी होती सी नहीं दिख रही है.  हालांकि सूबे कुछ इलाकों में हल्‍का कोहरा छाने से सर्द अहसास शुरू हो गया है.मौसम विभाग के अनुसार 16 नवम्‍बर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिन मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा और सुबह के वक्‍त हल्का कोहरा छाने की संभावना है वहीं, शाम को सर्द हवाएं चलने का अनुमान है. बिहार में लोगों को तेज सर्दी के लिए अभी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के दूसरे सप्ताह से तेज होने वाली सर्दी इस साल तीसरे सप्ताह के आखिरी दिनों से होने की संभावना है. इस दौरान सूबे में दिन और रात का तापमान औसत से ऊपर ही रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने 15 नवंबर तक बिहार में मौसम पूरी तरह शुष्क रहने और तापमान में मामूली गिरावट होने की ही संभावना जताई है. 

वहीं ला नीना के प्रभाव के कारण इस बार ठंड देर से आ रही है.आईएमडी के मुताबिक, ला नीना की वजह से इस साल देश में भारी बरसात हुई है. ठीक इसी तरह ला नीना के प्रभाव से औसत से भी ज्यादा सर्दी पड़ने का अनुमान जताया गया है. इस भयानक ठंड का सामना बिहार के लोगों को करना पड़ेगा.

आईएमडी के अनुसार नवंबर के अंतिम सप्‍ताह में बिहार में सर्दी में बढ़ोतरी होने की संभावना है जिससे कोहरा भी बढऩे का अनुमान लगाया जा रहा है. बिहार में वैसे तो सर्दी ने दस्तक दे दिया है लेकिन दिन में तापमान कम नहीं हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार  एक सप्ताह के भीतर सूबे में मौसम तेजी से करवट ले सकता है.इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने के साथ ही ठंड बढ़ने के आसार हैं. 

 पटना, गया, पूर्णिया और भागलपुर समेत सीमांचल के कुछ स्थानों पर आज यानी 12 नवंबर की सुबह कुहासा छाने की संभावना है. जमुई, बांका, भोजपुर, मधेपुरा, औरंगाबाद और मुज्जफरपुर में मौसम साफ नजर आ सकता है.

Editor's Picks