Bihar Weather:बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है.हालांकि सूबे के कई इलाकों में दिन के वक्त तेज धूप निकल रही है, लेकिन शाम होने के साथ ही हल्की-हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. वहीं सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है और हल्की धुंध भी छाने लगी है. रात में चादर ओढ़ने वाली सर्दी पड़ रही है. राजधानी पटना का मौसम सुहाना हो गया है. लोगों धीरे धीरे गर्म कपड़े निकालने लगे हैं.
बिहार से मानसून की विदाई के बाद मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है। प्रदेश में ठंड ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के लोगों के मानसून के विदाई हो जाने से उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से पूरी तरह से निजात मिल चुकी है।
मौसम विभाग ने उत्तरी हिंद महासागर में एक चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी दी है. इस चक्रवाती तूफान के कारण 22 अक्टूबर के आसपास मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र भी विकसित हो सकता है. इसका असर बिहार पर भी पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार सूबे का मौसम 25 अक्टूबर से बदलेगा और 25 -26 अक्टूबर को को कई जिलों में बारिश होगी.पटना,नवादा,शेखपुरा,नालंदासुपौल,खगड़िया,सहरसा ,मधेपुरा ,भागलपुर ,बांका ,मुगेंर,जमुई ,कटिहार किशनगंज,मधेपुरा और पूर्णिया में बारिश हो सकती है.