LATEST NEWS

BIHAR WEATHER: इंद्रदेव ने भी दिवाली पर गड़ाई नजर,बादलों की सक्रियता के बीच इन जगहों पर हल्की बारिश की संभावना

दीपावली के दिन बिहार के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। दक्षिण-पूर्व यानी भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में हल्की बारिश हो सकती है।अगले 48 घंटों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है।

इंद्रदेव ने भी दिवाली पर गड़ाई नजर
इंद्रदेव ने भी दिवाली पर गड़ाई नजर- फोटो : Hiresh Kumar

BIHAR WEATHER:  बिहार में मौसम अठखेलियों वाला बना हुआ है. दिन के समय बादलों का बसेरा और रात्रि के समय  ठंड पड़नी शुरू हो गई है. अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हो रही है. दीपावली के दिन बिहार के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा।बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवाओं के कारण नमी का प्रभाव बना रहेगा।अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।

 दिवाली के बाद से बिहार में ठंड बढ़ने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार  दिवाली के दिन हल्की गर्मी और उमस रह सकती है। लेकिन दिवाली की रात का मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है।

विभाग के अनुसार  अगले चार दिनों तक हवा 5-6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम दिशा से चलेगी।मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल बारिश का कोई बड़ा सिस्टम सक्रिय नहीं है, लेकिन दिवाली के बाद तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है। पछुआ के प्रवाह के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है. न्‍यूनतम तापमान गिरने के साथ ही अब रात में ठंड का एहसास होने लगा है. राज्‍य में बादलों का आना-जाना लगा हुआ है और दीपावली तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. 

हालांकि, छिटपुट बारिश और बूंदाबांदी की संभावना बन रही है. बुधवार को बिहार के कमोबेस सभी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. सुबह कुहासा देखने को मिला और दिनभर बादल छाए रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री से से 32 डिग्री से  के बीच और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री से.  से 26 डिग्री से.  के बीच रहने की संभावना है.

वहीं मौसम विभाग के आने वाले दिनों में, विशेष रूप से 2 नवंबर तक, पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. इस दौरान तापमान में कमी आएगी और ठंडक बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक उत्तर बिहार में बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि पटना और दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है.

Editor's Picks