बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Weather: बिहार में कड़के की ठंड, 15 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट, 48 घंट में धड़ाम से गिरने वाला है तापमान

बिहार में कड़कड़ाती ठंड शुरु होने वाला है। शाम होते ही ठंड का सितम ज्यादा महसूस होगा। अगले दो दिनों में तापमान का पारा गिर सकता है वहीं सूबे के 15 जिलों के लिए कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Temperature is going to drop drastically in 48 hours
48 घंट में धड़ाम से गिरने वाला है तापमान- फोटो : Hiresh Kumar

Bihar Weather:  बिहार में सर्दी का प्रभाव बढ़ रहा है, अगले 5 दिनों के दौरान सूबे के अधिकांश हिस्सों में न्यनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान है। इसके साथ ही सूबे के अलग-अलग हिस्सों में भी कोहरे का प्रकोप दिखने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। पछुआ के प्रभाव से बिहार के सभी  जिलों के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है। मौसम शुष्क होने व आकाश साफ होने के कारण सुबह के समय कोहरे का प्रभाव बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में तापमान भी तेजी से लुढ़क रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी बुधवार को सूबे का न्यूनतम तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है, जबकि अधिकतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह तापमान सामान्य से थोड़ा कम होगा, जिससे ठंडक का अनुभव होगा।


बिहार के 15 जिलों दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और  किशनगंज में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है, विशेषकर सुबह-सुबह यात्रा करने वाले लोगों के लिए। इसलिए, यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों की हवा दम घोंटू बन चुकी है. हालत यह है कि पटना में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार चला गया है तो हाजीपुर में तो AQI लेबल 400 के करीब पहुंच गया है। अन्य महानगरों के बाद अब मुजफ्फरपुर की हवा भी हुई दूषित सड़कों पर अब लोग मास्क लगा कर चलने को मजबूर हैं. मुजफ्फरपुर का AQI 323 पर पहुंच गया है. मुजफ्फरपुर में लगातार पॉल्यूशन बढ़ता जा रहा है. बावजूद इसके नगर निगम सड़कों पर पानी का छिड़काव भी नहीं करवा रही. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में इन दिनों स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है सड़कों पर काफी गाड़िया चलती है इतना ही नहीं शहर से सटे हुए वियाडा है जहां सैकड़ों फैक्टरी चालू है जिसको लेकर मुजफ्फरपुर शहर की हवा लगातार दूषित हो रही है दूसरी तरफ सड़को पर लगातार गाड़ियों के चलने से धूल उड़ते हैं लेकिन सड़को पर नगर निगम के द्वारा पानी का छिड़काव तक नहीं कराया जाता है जिसके कारण दिन प्रतिदिन मुजफ्फरपुर की हवा दूषित हो रही है।मौसम विभाग ने लोगों को कोहरे के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है। यात्रा करते समय धीमी गति से वाहन चलाएं और सुरक्षा के सभी उपायों का पालन करें। चिकित्सकों ने भी ठंड से बचाव के लिए उचित कपड़े पहनने और गर्म भोजन का सेवन करने की सलाह दी है।

Editor's Picks