LATEST NEWS

BIHAR WEATHER: बिहार में पड़ने वाली है कड़कड़ाती ठंड, तापमान का पारा लुढ़कने के साथ इन इलाकों में पड़ेगा कोहरा

बिहार में सुबह और शाम का पारा लगातार गिरता जा रहा है. तापमान में हल्की गिरावट देखी जा रही है. अब बिहार का मौसम बदलने वाला है, तापमान का पारा लुढ़कने के साथ कई इलाकों में कोहरा पड़ने की संभावना है

Severe cold is going to fall in Bihar soon
बिहार में पड़ने वाली है कड़कड़ाती ठंड- फोटो : Hiresh Kumar

BIHAR WEATHER: नवंबर के महीना का दूसरा सप्ताह बीत रहा है. सर्दी भी धीरे धीरे बढ़ रही है. बिहार में सुबह और शाम तापमान का पारा लुढ़कने लगा है. सुबह उठते ही ठंडक का एहसास होता है, लेकिन दिन में सूरज की तपिश से गर्मी भी महसूस होती है. 

मौसम विभाग के अनुसार 15 नवंबर के आसपास बिहार  में ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. वहहीं आज यानी 14 नवंबर को मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार  सुबह और शाम धुंध का असर रहेगा और सर्दी भी रहेगी. अब लगातार सर्दी बढ़ती चली जाएगी. जमुई, समस्तीपुर, सीतामढ़, मधुबनी जिले के कुछ इलाकों में सघन कोहरा देखने को मिल सकता है

उत्तरी हवाओं के चलने से रातें और ठंडी हो सकती हैं और महीने के आखिरी हफ्ते में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है.बुधवार को दिन भर आसमान में बादल रहे और दक्षिणी पश्चिमी हवा चलती रही. मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर बादलों का बसेरा रहेगा साथ हीं हल्की धूप भी निकलेगी. 


 कुछ शहरों में सुबह और शाम को ठंडक महसूस होने लगी है. हालांकि, अभी तक सर्दियों वाले कपड़े निकालने की जरूरत नहीं है, लेकिन रातें पहले से ज्यादा ठंडी हो गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर के बाद सर्दी का असर पूरी तरह से महसूस होगा.

Editor's Picks