बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR WEATHER: छठ पूजा पर बिहार में मौसम ने बदला रंग, इन जिलों में होगी बारिश, श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की अपील

BIHAR WEATHER: लोक आस्था के महापर्व छठ में मौसम ने नया मोड़ ले लिया है। नहाय-खाय के साथ ही जहां गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा है, वहीं मौसम विभाग ने छठ पूजा के दौरान बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम ने बदला रंग
मौसम ने बदला रंग- फोटो : Hiresh Kumar

BIHAR WEATHER: लोक आस्था के महापर्व छठ पर बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है। नहाय-खाय के साथ शुरू हुए इस पर्व पर जहां एक ओर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है, वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने छठ पूजा के दौरान बारिश की संभावना जताई है।

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 7 और 8 नवंबर को छठ पूजा के दौरान राज्य के 17 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इनमें नवादा, किशनगंज, सिवान, मधेपुरा, पूर्णिया, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, सुपौल, अररिया, मधुबनी, गोपालगंज, शिवहर, वैशाली और सीतामढ़ी शामिल हैं।

बारिश से बढ़ सकती है ठंड: बारिश के साथ तापमान में गिरावट होने की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ सकती है। ऐसे में छठ पूजा मनाने जा रहे श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे छाता और गर्म कपड़े साथ रखें।

अन्य जिलों में भी बादल छाए रहने की संभावना: हालांकि राज्य के अन्य जिलों में बारिश की संभावना कम है, लेकिन इन क्षेत्रों में भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। अचानक मौसम में बदलाव से बचने के लिए सभी श्रद्धालुओं को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Editor's Picks