बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

SIXLANE ROAD CONSTRUCTION: बिहार का फोरलेन बन रहा 6 लेन,जाम से मिलेगी बहुत बड़ी राहत, सड़क बनाने पर लगी मुहर

आरा-छपरा फोरलेन को सिक्स लेन में बदलने का निर्णय भोजपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।

SIXLANE ROAD CONSTRUCTION: बिहार का फोरलेन बन रहा 6  लेन,जाम से मिलेगी बहुत बड़ी राहत, सड़क बनाने पर लगी मुहर
भोजपुर में बालू जाम महासंकट से मिलेगा निजात- फोटो : freepik

Bihar news: भोजपुर जिले में बालू जाम महासंकट से निपटने और यातायात सुगमता के लिए जिला प्रशासन ने आरा-छपरा फोरलेन मुख्य सड़क को सिक्स लेन में बदलने का निर्णय लिया है। इस बदलाव से पटना, भोजपुर, और छपरा जिलों के लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि यह जाम समस्या को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मुख्य विशेषताएं

आरा-छपरा मार्ग वर्तमान में 45 फीट चौड़ी फोरलेन सड़क है। नए प्रस्ताव के बाद इसे 63 फीट चौड़ी सिक्स लेन सड़क में बदला जाएगा।सड़क के दोनों ओर 12.5-12.5 फीट अतिरिक्त चौड़ाई बढ़ाई जाएगी।

सिक्स लेन की लंबाई और लागत

सिक्स लेन की लंबाई भोजपुर जिले की सीमा में लगभग 15 किलोमीटर रखी गई है। इसके निर्माण पर लगभग ₹100 करोड़ खर्च होने का अनुमान।सड़क चौड़ीकरण के बाद मिट्टी भराई सुनिश्चित की जाएगी। सभी आवश्यक प्रक्रियाएं तेजी से पूरी की जाएंगी।

वाहन चालकों को लाभ

सिक्स लेन बनने से एक बार में हजारों ट्रकों के आवागमन की सुविधा बढ़ जाएगी।यह सड़क भोजपुर में मनभावन मोड़ से शुरू होकर बबूरा तक जाती है। इसके कुल लंबाई 15 किमी होगी। भोजपुर के डीएम तनय सुल्तानिया ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दो दिन के भीतर डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का निर्देश दिया। जनवरी के पहले सप्ताह तक डीपीआर तैयार कर भेजी जाएगी।

पथ निर्माण विभाग का बयान

पथ निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि जमीन अधिग्रहण पहले से हो चुका है, इसलिए निर्माण कार्य में देरी नहीं होगी।मंजूरी मिलने के तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इससे  बालू लदे वाहनों के कारण रोजाना लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। वैकल्पिक मार्ग और रिंग रोड की योजना के साथ सिक्स लेन सड़क निर्माण से यातायात आसान होगा।इसके अलावा सिक्स लेन से वाहनों की आवाजाही सुगम होगी। सड़क चौड़ी होने से स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को राहत मिलेगी।

Editor's Picks