ARWAL – जिले में 20 दिन से सड़क निर्माण कार्य में जुटी मां कामख्या कंस्ट्रक्शन की पांच गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। हालांकि आग किसने लगाई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सकता है। वहीं कंपनी को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। फिलहाल, जिस तरह से अगलगी की घटना हुई है, उसके बाद नक्सली हमले की चर्चा शुरू हो गई है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस की भी चिंता बढ़ गई है।
बता दें कि करपी थाने से महज दो किलोमीटर दूर मखमिलपुर-करपी पथ पर स्थित पेट्रोल पंप पर इस घटना को अंजाम दिया गया। बताया गया कि मेहंदिया थाना क्षेत्र के सोहसा निवासी शैलेश कुमार की मां कामाख्या कंस्ट्रक्शन कंपनी को 12 माइल से करपी तक सड़क का निर्माण कार्य का कांट्रेक्ट मिला है। 20 दिन पहले कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू किया था।
काम पूरा होने के बाद हर दिन पेट्रोल पंप परिसर में करते थे पार्क
सड़क निर्माण में आधा दर्जन जेसीबी, रोड रोलर, ट्रैक्टर आदि वाहनों को लगाया गया है। दिन भर काम के बाद गाड़ियों को उसी पथ में संचालित हमारा पेट्रोल पंप के परिसर में खड़ा कर दिया जाता है। वहीं चालक अपने घर चले जाते हैं। गुरुवार को भी यही हुआ।
आधी रात में गाड़ियों में लगाई आग
मध्य रात्रि आधा दर्जन की संख्या में अपराधी पहुंचे और डीजल-पेट्रोल से बोरियों को नहाकर एक-एक कर पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जेसीबी, राड रालर, ट्रैक्टर समेत कुल पांच वाहन धू-धूकर जल गए। पंप पर लगे सीसीटीवी में बदमाशों की सारी करतूत कैद हो गई, फुटेज में तीन युवक वाहनों में लगाते दिख रहे हैं। सूचना पर पुलिस व अग्निशमन कर्मी पहुंचे, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया, अन्यथा आग की चपेट में पेट्रोल पंप के आने से बड़ा हादसा हो सकता था।
कंपनी से मांगी गई थी लेवी
वहीं घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले कंपनी के मुंशी को फोन कर कुल लागत का 10 परसेंट लेवी देने की मांग की गई थी, अन्यथा परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी। कंपनी ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
दिव्यांग ऑटो वाले को लिया हिरासत में
पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। जिसमें लेवी की मांग करनेवालों मेंएक दिव्यांग आटो चालक का नाम सामने आया है।, उसी के मोबाइल नंबर से कंपनी के मुंशी से लेवी मांगी गई थी। करपी थाना क्षेत्र के मुरारी गांव निवासी आटो चालक समेत आधा दर्जन अन्य संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।