BIHAR NEWS : औरंगाबाद में लव मैरेज करने के 6 माह बाद संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

BIHAR NEWS : औरंगाबाद में लव मैरेज करने के 6 माह बाद ही युवक का संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया है. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पढ़िए आगे...

युवक का शव बरामद
शादी के 6 माह बाद मिला शव - फोटो : DINANATH MAUAAR

AURANGABAD : शहर के जसोईया मोड़ स्थित भरथौली पथ में एक मकान में एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय भोलू कुमार के रूप में की गई है। वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना की पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर हॉस्पिटल भेज रही थी। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया और शव को अपने पैतृक गांव फेसर थाना क्षेत्र के बघोई लेकर चले गए। 

इस संबंध में परिजनों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल 2024 को मृतक भोलू कुमार ने अपने मर्जी से प्रेम विवाह किया था। जिसको लेकर कुछ दिन से वह पारिवारिक कलह से गुजर रहा था। 

NIHER

शनिवार की सुबह उसकी जब पत्नी घर की साफ सफाई करने लगी तो कुछ देर बाद उसका शव फंदे से झूलता हुआ देख रोने लगी। जिसकी रुदन सुन आसपास के लोगों जुट गए और  आनन-फानन में सदर अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जाँचो उपरांत मृत घोषित कर दिया।

Nsmch

इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर अस्पताल से किसी स्थानीय व्यक्ति ने फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची। लेकिन परिजनों में पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया और शव लेकर घर चलें गए। हालांकि पुलिस अपने माध्यम से इसको लेकर जांच पड़ताल में लगी हुई है। सदर अस्पताल में लड़की एवं लड़का पक्ष के दोनों लोग शामिल थे। लेकिन किसी ने आवेदन नहीं दिया। पुलिस अपने माध्यम से जांच पड़ताल में जुटी  हुई है। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट