Bihar News: औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में पैक्स (पंचायत समिति) चुनाव के दौरान पूर्वी केताकि पंचायत के पड़रिया गांव में मतदान प्रक्रिया के समय दो पक्षों के बीच झड़प हुई। यह घटना उस समय हुई जब मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे। झड़प की वजह से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।
बता दें औरंगाबाद जिला में पैक्स चुनाव के दौरान देव प्रखंड के पूर्वी केताकि पंचायत के पड़रिया गांव में वोटिंग के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई है। दोनो पक्षो में जमकर मार पीट और पत्थर बाजी हुई है।मौके पर पहुंची देव थाना की पुलिस मामले को शांत कराने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। दोनों पक्षोमं के लोगों को समझाया जा रहा है।
बता दें बिहार में प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसाइटीज (PACS) के चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। वोटिंग सुबह से ही शुरू हो गया और बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं। पहले चरण के पैक्स के चुनाव के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं वही निष्पक्ष चुनाव कराने की बात जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा कही गई है।
रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर