AURANGABAD : औरंगाबाद में एक सनकी पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद गम्भीर हालत में दोनों को गया रेफर किया गया है। बता दें की आज एक सिरफिरे पिता ने पत्नी से विवाद के बाद अपनी दो मासूम बच्चियों की धारदार हथियार से गला काटकर जख्मी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना मदनपुर थाना क्षेत्र मदनपुर बाजार के संघत रोड की है, जहाँ 25 वर्षीय छोटू सिंह का अपनी पत्नी माधुरी के साथ आज कई दिनों से विवाद चल रहा था। जिसको ले कर छोटू सिंह अपने ससुर को फोन किया था और कहां की आप अपनी बेटी को ले जाइए। जिसको लेकर माधुरी के पिता भी अपनी बेटी के घर पहुंचे हुए थे। अपने ससुर के सामने ही छोटू सिंह ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। पत्नी किसी तरह से अपनी बचाव करती हुई बाहर निकल गई, जिससे छोटू सिंह का गुस्सा और बढ़ गया और वह घर मे रखे धारेदार चाकू से अपनी दोनों बेटी 7 वर्षीय अर्पिता कुमारी और 3 वर्षीय आराध्या को जान मारने के नीयत से गला काटने लगा।
इसी क्रम में बचाव करने गए ससुर पर भी हमला कर दिया। जिसकी सूचना किसी ने मदनपुर थाने के पुलिस को दे दिया। सूचना मिलते ही मदनपुर थान की पुलिस मौके पर पहुंची। पहले दोनों जख्मी बच्चियों को उठाकर मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर कुमार जय के द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में दोनों बच्चियों तथा छोटू सिंह के ससुर को गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अमित कुमार ने बताया की मदनपुर बजाए निवासी एक पिता ने अपने दो बच्चियो को हत्या करने की नीयत से धारदार हथिया से गला पर वार किया है। जिसमे दोनो बच्चियाँ बुरी तरह से जख्मी हो गई है। इसके बाद मदनपुर थाना के एसएचओ राजेश कुमार और एसआई पप्पू पासवान ने अपने दल बल के साथ छोटू सिंह को जब पकड़ने उसके घर पहुचे तो छोटू सिंह ने थाने के एसएचओ राजेश कुमार और एसआई पप्पू पासवान पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें दोनों लोग पुलिस अधिकारी जख्मी हो गए है। हालांकि पुलिस ने अपनी सूझ बूझ के साथ छोटू सिंह को पकड़ लिया है और कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट