AURANGABAD NEWS: बीच सड़क पर चलती बाइक में लगी आग, युवक ने कूदकर बचायी अपनी जान
एक चलती मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई और बाइक सड़क पर ही पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। स्थानीय निवासियों ने आग को बुझाने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

बीच सड़क पर चलती बाइक में लगी आग- फोटो : Reporter
AURANGABAD NEWS: औरंगाबाद के रफीगंज में एक घटना के दौरान चलती बाइक में अचानक आग लग गई, जिससे बाइक चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। यह घटना रफीगंज शिवगंज पथ पर कर्मा हाई स्कूल के निकट बीती रात हुई।
बाइक में आग लगने के बाद चालक ने तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए बाइक से कूदकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित की, लेकिन बाइक पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई।
चंदौल ग्राम के निवासी मुन्नी लाल यादव ने बताया कि उनका पुत्र मंतोष कुमार अपनी बाइक से गांव से रफीगंज की ओर आ रहा था, तभी अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी।
रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर