AURANGABAD : बिहार में पिछले कुछ सालों में ग्रामीणों द्वारा प्रेमी जोड़ियों की शादी कराने की घटनाएं हुई है। जिसमें युवक युवती को साथ देखकर उनका विवाह करा दिया जाता है। अब ऐसी ही एक शादी औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के परसी गांव में हुई है। जहां प्रेमिका से मिलने आये युवक को ग्रामीणों और युवती के परिजनों ने पकड़ लिया। जिसमें बाद दोनों प्रेमियों की मंदिर में शादी करा दी गई। इस शादी का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है।
प्रेमी जोड़े की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के डेगंरा गांव निवासी संदीप कुमार कुमार और फेसर थाना क्षेत्र के परसी बिगहा निवासी अमृता कुमारी के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों के बीच पिछले 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी अक्सर प्रेमिका से मिलने उसके घर आया करता था। दोनों गांव के बाहर खेत में भी मिला करते थे।
हमेशा की तरह वह शुक्रवार की रात भी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर आया था लेकिन इसकी जानकारी प्रेमिका के परिजनों को लग गई। परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया जिसके बाद ग्रामीणों को काफी भीड़ जमा हो गई थी। ग्रामीण आनन-फानन में देर रात गांव के ही सूर्य मंदिर में दोनों प्रेमी युगल को लाए।
जहां दोनों की शादी कराई गई। इस अनोखी शादी को देखने के लिए पूरा गांव पहुंचा हुआ था। शादी के लिए दोनों राजी हो गए उसके बाद मंदिर में ही प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली। शादी के बाद संदीप और अमृता दोनों काफी खुश दिखे। मंदिर में दोनों एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाई
चूंकि दोनों बालिग थे, इसलिए सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शादी की देख वापस लौट गए। वहीं चार साल के प्रेम को मंजिल मिलने के बाद संदीप अपने अमृता को लेकर अपने घर चला गया।