Bihar News: नवरात्रि के नौवें दिन औरगाबांद में भीषण दुर्घटना, एक बच्चे सहित दो की मौत, इलाके में पसरा मातम

 a child died and women died in aurangabad

Bihar News:  पूरे देश में दुर्गा पूजा का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बिहार के औरंगाबाद के कई गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। कारण है आज सुबह-सुबह अनियंत्रित वाहन और वज्रपात के चपेट में आने से एक छात्र समेत दो की मौत हो गई है। वहीं एक छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया है। पहली घटना मदनपुर थाना क्षेत्र की है। जहां ट्यूशन पढ़ने जा रहे दो बच्चों को एक अनियंत्रित कार ने बुरी तरह से रौंद दिया है।

जानकारी अनुसार घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहत मोड के समीप हुआ है। जहां तेज रफ्तार से आ रही कार ने सड़क किनारे से होकर पैदल ट्यूशन जा रहे बच्चों को रौंद दिया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण तथा परिजनों ने घायल बच्चों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरा बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है। मृत किशोर की पहचान घोरहत गांव निवासी प्रमोद राम के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है।


Nsmch

घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच बच्चे की शव को अपने कब्जे में लेते हुए औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को बच्चे के परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं दूसरी घटना है नवीनगर थाना क्षेत्र के दानी बिगहा गांव की है। जहां बकरी चराने के दौरान एक महिला वज्रपात की चपेट में आ गई। जिसके कारण महिला की मौके पर मौत हो गई। मृत महिला की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के दानी बिगहा गांव निवासी लखन चौहान के 62 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी के रूप में की गई है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही नवींनगर की पुलिस मौके पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद में अंतिम परीक्षण करवा कर शव परिजन को सौंप दिया है और आगे की प्रक्रिया में जुट गई है। बता दें कि  इन दोनों घटनाओं के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।  इस संदर्भ में मृतक महिला के पुत्र ने बताया कि मेरी मां बकरी चराने के लिए बधार में गई हुई थी और हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ जिसके चपेट में वह आ गई जिस के कारण मेरी मां की मौके पर मौत हो गई ।

औरंगाबाद से दीनानाथ की रिपोर्ट