Bihar News: औरंगाबाद में दीपावली की खुशियां पटाखों की चपेट में आने से फीकी पड़ गईं। बीती रात, शहर के विभिन्न इलाकों में पटाखे फोड़ते समय लगभग एक दर्जन लोग झुलस गए। सभी घायलों को तत्काल औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, फेसर थाना क्षेत्र के देवरीया गांव निवासी शंकर कुमार, कर्मा रोड के विकास कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ अकौना गांव के नितीश कुमार, सत्येंद्र नगर के रंजीत कुमार, संतोष कुमार, नगर थाना क्षेत्र के निशा कुमारी, सोनी कुमारी, शंकर यादव, शिवम कुमार, रामदेव सिंह, सुमन देवी, सागर कुमार सहित अन्य लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं।
सदर अस्पताल में तैनात डॉ. सुनील कुमार, डॉ. साबिद खान और डॉ. खालिद ने बताया कि रात 9:00 बजे से ही झुलसे लोगों को लाया जाना शुरू हो गया था। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है।
इस घटना को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने पहले से ही सदर अस्पताल और अग्निशमन विभाग को अलर्ट पर रखा था। उन्होंने अन्य दो स्थानों पर भी आपातकालीन व्यवस्था सुनिश्चित की थी।
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट