Bihar News: औरंगाबाद जिले में एक नक्सली तपेश्वर भुइयां उर्फ कपिल भुइयां को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह 34 वर्षों से फरार था. पुलिस ने उसे कासमा थाना क्षेत्र के जगरूप बिगहा दुगुल गांव से पकड़ा. उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया था, जिसमें स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने गांव में मौजूद है.
औरंगाबाद एसपी के निर्देश पर सभी थाना में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. तभी कासमा पुलिस को जानकारी मिली कि कासमा थाना कांड में फरार चल रहे नक्सली तपेश्वर भुइयां उर्फ कपिल भुइयां अपने घर जगरूप बीघा दुगुल आया हुआ है. पुलिस ने छापेमारी चाल्हो पहाड़ के बगल में एक झोपड़ीनुमा मकान से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तारी के लिए कासमा थाना पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने चाल्हो पहाड़ के समीप स्थित उसके घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई में कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
रिर्पोट- दीनानाथ मौआर