Bihar News : News4Nation की खबर का असर, औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचे डीएम, अधिकारियों और मैनेजर को लगायी फटकार...जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar News : औरंगाबाद सदर अस्पताल में बिजली गुल होने से ऑक्सीजन की सप्लाई ठप हो गयी थी. जिसके बाद एक महिला की मौत हो गयी. इस मामले को NEWS4NATION ने प्रमुखता से छापा था. डीएम ने इसकी जांच की है.

Bihar News : News4Nation की खबर का असर, औरंगाबाद सदर अस्पताल
डीएम ने की अस्पताल की जांच - फोटो : DINANATH MAUAAR

AURANGABAD : औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल में दो दिन पूर्व बिजली गुल होने के कारण ऑक्सीजन की सुविधा ठप हो गई थी। इस दौरान ऑक्सीजन के अभाव में एक महिला मरीज  की मौत हो गई थी, जिसको लेकर परिजनों ने हॉस्पिटल की व्यवस्था पर सवाल उठाया था। इस मामले को लेकर लोगों ने काफी बवाल भी मचाया था। 

इस मामले को NEWS4NATION की टीम ने खबर को प्राथमिकता से छापा था। ‘बिहार में 'बीमार' हेल्थ सिस्टम का हाल, जिला अस्पताल में घंटों गुल रही बिजली, ऑक्सीजन के अभाव में महिला की चल गयी जान’ शीर्षक से खबर प्रकाशित करने के बाद जिला प्रशासन की कुम्भकर्णी  निंद्रा खुली औऱ आज औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल पहुँचे और मामला की तहकीकात किया। 

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कई वरीय अधिकारी और प्रबंधक को फटकार लगाया है और व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने की बात कही है। वही उन्होंने यह भी कहा है कि सदर हॉस्पिटल में एक घटना घट गई थी। ऑक्सीजन के अभाव में एक मरीज की जान चली गई थी। जिसको लेकर जांच किया गया है। अस्पताल में कुछ कमियां भी पाई गई है जिसे मैंने नोट कर लिया है और बहुत जल्द उसे दूर कर दिया जायेगा।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट


Editor's Picks