Sarkari Naukri:बिहार के पंचायती राज विभाग में 15610 पदों पर बहाली की प्रक्रिया जल्द पूरी होने जा रही है। इस बहाली के बाद ग्रामीण विकास कार्यों में और तेजी आएगी। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है कि हर गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे। इसी सोच के साथ राज्य सरकार पंचायतों को मजबूत कर रही है।
राज्य में कुल 8033 पंचायतें हैं और इन सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाए जा रहे हैं। इनमें से आधे से अधिक भवन बनकर तैयार हो चुके हैं और बाकी पर काम जारी है। औरंगाबाद जिले में भी इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है।
पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने औरंगाबाद में बताया कि इन पंचायत भवनों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पुस्तकालय, डाकघर और दुग्ध डेरी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे ग्रामीण बच्चों को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे।मंत्री ने बताया कि ग्राम कचहरी के माध्यम से अब 96-97 प्रतिशत मामले स्थानीय स्तर पर ही निपटा लिए जाते हैं। इससे ग्रामीणों को सस्ता और सुलभ न्याय मिल रहा है। इसके अलावा, हर पंचायत में 10 सोलर लाइट लगाने का काम भी शुरू हो चुका है।
औरंगाबाद में गुप्ता ने कहा कि विभाग में धन की कोई कमी नहीं है और विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे स्वयं कई सालों तक मुखिया रह चुके हैं, इसलिए उन्हें ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का पूरा अनुभव है। वे लगातार विकास कार्यों का निरीक्षण करते रहते हैं और किसी भी तरह की गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई करते हैं।
रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर