AURANGABAD : औरंगाबाद के पूर्व सांसद रामनरेश सिंह उर्फ लूटन बाबू की 26 वीं पुण्यतिथि के मौके पर सैकड़ो की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता तथा समाजसेवियों ने भाग लिया। इस मौके पर लोगों ने उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की भी जमकर सराहना की।
इस कार्यक्रम के दौरान औरंगाबाद के पूर्व सांसद तथा स्वर्गीय लूटन सिंह के द्वितीय सुपुत्र सुशील कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि हम अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं स्वर्गीय लूटन बाबू का सुपुत्र हूँ। इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि आप लोक सभा चुनाव तो हार गए, लेकिन क्या बिहार में होने वाली विहार विधानसभा चुनाव 2025 में चुनाव लड़ेंगे?
इसपर उन्होंने बताया कि हम तो भाजपा का एक छोटा सा कार्यकर्ता है। पार्टी ने अगर चाहा तो हम चुनाव लड़ सकते है। इससे यह साफ समझा जा सकता है कि होने वाली 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में वह औरंगाबाद विधानसभा सीट से अपने दावेदारी को ठोक सकते है। हालाँकि इससे भाजपा के जिला स्तरीय कई नेताओं के मंशा पर पानी फिर सकता है,जो बिहार विधान सभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट