PACS Election News - पैक्स चुनाव के लिए प्रत्याशी ने दाखिल किया पर्चा

PACS Election News - औरंगाबाद पैक्स चुनाव के पांचवे चरण के दौरान आज ओबरा प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है । कई दिग्गजो ने प्रखंड मुख्यालय ओबरा पहुंच कर नमांकन की पर्चा दाखिल किया है।

गाजे -बाजे के साथ किया नामांकन
गाजे -बाजे के साथ किया नामांकन - फोटो : DINANATH MAUAAR

PACS Election News - औरंगाबाद  पैक्स चुनाव के पांचवे चरण के दौरान आज ओबरा प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है । कई दिग्गजो ने प्रखंड मुख्यालय ओबरा पहुंच कर नमांकन पर्चा दाखिल किया है।  प्राथमिक कृषि साखा सहयोग समितियों के पाँचवे चरण के चुनाव को लेकर आज ओबरा प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में डिहरा पंचायत  के ग्राम डिहरा निवासी सौरव कुमार उर्फ गोलू ने अपने सौकड़ों समर्थक के साथ प्रखंड मुख्यालय ओबरा पहुचकर अपना नामंकन पर्चा दाखिल किया हैं।

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि डिहरा पैक्स पूरी तरह से समाप्त हो चुका था काफी कर्ज में चल गया था लेकिन जब मेरे पिता जी ने जब डीहरा पैक्स से अध्यक्ष पद का चुनाव जीत था और इसके बाद उन्हों ने अपने पास से लाखो रुपये जमा कर संस्था को कर्ज से मुक्त किया था ।  इसी बीच उनकी सड़क हादसे में मौत होगई थी । 

NIHER

इसके बाद इसबार मैं अपना नामंकन पर्चा दाखिल कर रहा हूं। उहोंने कहा कि मै सभी गार्जियन को विश्वास दिलाता हूं कि पिता जी के द्वारा जलाई गई चिराग को मैं कभी भी बुझने नही दूँगा ।

Nsmch

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट