BAGHA - पश्चिम चंपारण के बगहा में घने कोहरे में रास्ता दिखाई नहीं देने के कारण एक बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। जिसमें बाइक पर बैठे दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान लौरिया के ठाकुर टोला निवासी मंदिप ठाकुर और मुन्ना ठाकुर के रूप में की गई है। सुबह सुबह स्थानीय लोगों ने सायफन में बाइक को पानी के ऊपर देखा जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने रामनगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले बाइक निकालकर छानबीन के दौरान दो युवकों का शव बरामद हुआ।
मामला बगहा के भैरोगंज थाना के मोतीपुर पुल के पास की है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि लौरिया के ठाकुर टोला से दो युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी रामनगर भैरोगंज के बीच तिरहुत नहर मार्ग पर अवस्थित मोतीपुर पूल के पास घने कोहरे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। रात का समय होने के कारण किसी को उनके बारे में पता नहीं चला।
बाइक को पानी में देखा तो लोगों ने दी पुलिस को सूचना
सुबह जब स्थानीय लोगों ने सायफन में बाइक को पानी के ऊपर देखा जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने रामनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले बाइक निकालकर छानबीन के दौरान दो युवकों का शव बरामद हुआ। मृतकों की जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की गई और उनके परिजनों को सूचित किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।