Fire In Bagaha: बगहा में दिवाली की रात लगी भीषण आग, दो लोग झुलसे

बगहा में दर्जनों दुकान में आग लगने की घटना सामने आई है. दिवाली की रात हुई इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है.

दिवाली की रात लगी भीषण आग
दिवाली की रात लगी भीषण आग- फोटो : Reporter

Fire In Bagah:  बिहार के बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में  दीपावली के दीप से भीषण आग लग गई. आग पेट्रोल डीजल दुकानदार के घर में लगीं. आग कीं भयावह लपटों कों देख  अफरा तरी मच गई.दिवाली की रात लगी आग ने देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर लिया. वहीं आग में दो लोगों झुलस गए जिन्हें इलाज़ के लिए अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल कीं गाड़ी नें ग्रामीणों कीं सहयोग से आग पर काबू पाया वहीं झुलसे दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.दिवाली की रात हुई इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है.

NIHER

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि कुछ लोग आशंका जता रहे हैं कि आतिशबाजी की वजह से आग लगी होगी. वहीं कुछ लोगों का कहना है की शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी.आग किस वजह से लगी है ये अभी साफ नहीं हो पाया है.

Nsmch

रिपोर्ट- नागेंद्र प्रसाद