LATEST NEWS

LAND SURVEY SCAM - जमीन बंदोबस्ती का जाली पर्चा देकर की लाखों की उगाही, अंचलकर्मी बनकर ग्रामीणों से वसूल ली मोटी रकम

BAGHA/BETTIAH - बगहा के ग्रामीण इलाकों में फर्जी अंचलकर्मी बनकर जमीन बंदोबस्ती के नाम पर ग्रामीणों से जमकर उगाही का मामला सामने आया है। लोगों की शिकायत मिलते ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है।

LAND SURVEY SCAM - जमीन बंदोबस्ती का जाली पर्चा देकर की लाखों की उगाही, अंचलकर्मी बनकर ग्रामीणों से वसूल ली मोटी रकम
जमीन बंदोबस्ती के नाम पर पैसे की उगाही- फोटो : नागेंद्र प्रसाद

BAGHA - पश्चिम चम्पारण ज़िला के बगहा 1 अंचल क्षेत्र से चौंकाने वाली ख़बर है, जहां जाली बंदोबस्ती कर जमींन की रसीद काटे जाने का खुलासा हुआ है। अंचल कर्मी बनकर ग्रामीणों से मोटी रकम वसूल क़र फ़र्ज़ी तरीके से रसीद दिये जाने के प्रलोभन में दो दलालों कों हिरासत में लिया गया है। 

दरअसल बिहार में जमींन सर्वे का काम प्रगति पर है इसी बीच बगहा 1 अंचल का सरकारी कर्मी बनकर लोगों से अवैध रकम वसूल क़र उन्हें रशीद दिये जाने के मामले में दो एजेंट पकड़े गए हैं जिसके बाद अधिकारीयों औऱ कर्मचारियों के हाथ पांव फूलने लगे हैं। लिहाजा शिकायत पर सीओ ने फ़ौरन कार्रवाई करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार क़र पूछताछ शुरू किया है। 

जानकारी के मुताबिक गांव के कई लोगों को बहला फुसलाकर उनसे मोटी रकम वसुली जा रही थी। फिरोज अंसारी के आवेदन पर प. चम्पारण के बगहा एक प्रखण्ड के चौतरवा में शनिवार को बगहा एक सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने मिली शिकायत के आलोक में बड़ी कार्रवाई की है।

बताया जा रहा है की बगहा 1 प्रखंड अंचल के चौतरवा ओली नगर गांव में फर्जी राजस्व कर्मचारी का काम करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है । जहां मौके से गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । हैरत की बात है की इनमें एक सरकारी शिक्षक रमकिशुन साह है जबकि दूसरा मुकेश साह है, यह फर्जीवाडा योगेश साह के मकान में चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही योगेश साह फरार हो गया है, जबकि दो दलाल धरदबोचे गए हैं ।

इस मामले में बगहा 1 की सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने फर्जीवाड़े को लेकर चौतरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराक़र अग्रेतर कार्रवाई के लिये लिखा है। 

सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने बताया कि बगहा के फिरोज अंसारी हैं, उनके द्वारा शिकायत की गई थी, जिसमें आरोप है कि ओली नगर चौतरवा में बड़े पैमाने पर जमीन से सम्बंधित फर्जी कागजात तैयार किये जा रहें हैं। जिसके आलोक में सघन छापेमारी की गईं, घटना स्थल से एक लैपटॉप, दो मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद किये गए हैं। जिसके साथ ही इन दोनों फ़र्ज़ी कर्मियों कों अवैध उगाही करने व फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट देने के आरोप में गिरफ्तार क़र कार्रवाई शुरू किया गया है । जिनसे पुलिस पूछताछ क़र नेटवर्क पर सिकंजा कसाने में जुटी हुई है।

रिपोर्ट - नागेंद्र प्रसाद

Editor's Picks