MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। इसी कड़ी में नए साल के जश्न में जुटे शराब कारोबारियों के मंसूबे पर उत्पाद विभाग की टीम ने पानी फेर दिया है। टीम ने एक ट्रक और कार से 109 कार्टून विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
वहीँ बांका एस पी डॉक्टर सत्यप्रकाश के निर्देश पर शराब माफिया के खिलाफ पुलिस के द्वारा चलाए गए छापेमारी अभियान में इंग्लिश मोड़ पेट्रोल पंप के समीप से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जप्त किया गया। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा को गुप्त सूचना मिली कि तस्कर के द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही दरोगा राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर पुलिस बलों के साथ इंग्लिश मोड़ चौक के समीप छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान एक पिकअप वाहन को रोका गया। पिकअप वाहन में भूसा लोड होने की बात कही गई तथा वही मौके से एक स्कॉर्पियो को भी जप्त किया। इस दौरान पिकअप सवार एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो से विदेशी शराब बरामद की गई। दोनों वाहन को जप्त कर थाना लाया गया। जहां तलाशी के दौरान पिकअप व स्कॉर्पियो वाहन से 74 पेटी रॉयल पार्टी का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है। मौके से शराब तस्कर सचिन कुमार,पिता कैलाश घर सुजीत कुमार पिता सुखदेव राय व अमरजीत कुमार नाम के तीन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों शराब तस्कर बांका सदर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगी।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट