बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Banka Crime News : बांका में हथियार लहराना युवक को पड़ा महंगा, लोगों ने मौके पर दबोचा, पुलिस के किया हवाले

Banka Crime News : बांका में हथियार लहराना एक युवक को महंगा पड़ गया है. उसे एन मौके पर लोगों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़िए आगे...

Banka Crime News : बांका में हथियार लहराना युवक को पड़ा महंगा, लोगों ने मौके पर दबोचा, पुलिस के किया हवाले
हथियार लहराना पड़ा महंगा - फोटो : CHANDRASHEKHAR BHAGAT

BANKA : बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के मंसरपुर गांव से पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक राजकुमार मंडल है। मामले को लेकर मंसरपुर गांव के दुखन मंडल के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया। थाना में दिए आवेदन के अनुसार दुखन मंडल अपने घर के अंदर था। सोमवार की सुबह राजकुमार मंडल पुराने विवाद को लेकर दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगा। यह देख वह बाहर निकला तथा गाली गलौज देने से मना किया। 

इस बीच राजकुमार मंडल कमर से लोडेड देशी कट्टा निकाल कर लहराने लगा तथा उस पर तान दिया। शोरगुल होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और ग्रामीणों की सूझबूझ से युवक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया। पटना के सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ ने घटनास्थल  पर पहुंच कर  युवक को लोडेड देशी कट्टा के साथ हिरासत में ले लिया। साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

मामला यह है कि मनसरपुर गांव निवासी करू मंडल के पुत्र दुखन मंडल से पुराने विवाद को लेकर गांव के ही शालिग्राम मंडल के पुत्र राजकुमार मंडल दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर युवक के द्वारा देसी कट्टा निकालकर जान से मारने  की धमकी देने लगा। जिसका शोर गुल सुन ग्रामीणों की भीड़ लग गई और ग्रामीणों की मदद से उक्त हथियारबंद युवक को दबोच कर  रखा। जिसकी सूचना अमरपुर थाना को दी गई।

सूचना मिलते ही अमरपुर थाना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में लेकर अमरपुर थाना लाया गया। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा बताया कि एक युवक को एक जिंदा कारतूस व एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसे आर्म्स एक्ट तहत जेल  भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

बांका से चंद्रशेखर भगत की रिपोर्ट

Editor's Picks