Banka - बांका के धनकुंड थाना पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद करने में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक लाइन होटल से भारी मात्रा में गांजा बरामद करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया .
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि लाड़न नदी के समीप एक लाइन होटल में डील के लिए भारी मात्रा में गांजा छुपा कर रखा गया है. इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई. इसके आलोक में बतौर दंडाधिकारी धोरैया सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह के नेतृत्व में होटल में छापामारी की गई .
इस दौरान एक-एक किलो के 15 पैकेट गांजा बरामद किया गया. कुल बरामद गांजा 15 किलो 184 ग्राम है .इस मामले में होटल संचालक इसी थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी गौतम तांती एवं महेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया . थानाध्यक्ष ने बताया कि महेश चौधरी पहले भी वर्ष 2023 में गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. गिरफ्तार दोनों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
बांका से चंद्रशेखर कुमार के साथ प्रदीप कुमार की रिपोर्ट