Crime in Banka: बांका में ओवरटेक से नाराज बदमाशों ने किया चाकू से जानलेवा हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बांका के बाराहाट बाजार में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने स्कार्पियो चालक पर हमला कर दिया. लोग तमाशबीन बने रहे और अपराधी चाकू से ताबड़तोड़ वार करते रहे.

जानलेवा हमला

Crime in Banka: बांका में स्कॉर्पियो से ओवरटेक कर निकलने के प्रयास में  बाइक  सवार  अपराधियों ने स्कार्पियो चालक  की चाकू से हमला कर  बुरी तरह से जख्मी कर दिया ।इस दौरान लोग मूकदर्शक बने रहे। 

घटना को लेकरबौसी निवासी शशि भगत जो की स्कॉर्पियो में मौजूद थे ने बताया कि  वे लोग अपने स्कॉर्पियो गाड़ी से बांका जा रहे थे इसी दौरान कोरिया गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने शराब के नशे में गाली देते हुए गाड़ी रोकने का प्रयास किया।  तभी स्कार्पियो चालक ने सूझबूझ दिखाकर गाड़ी को भागते हुए बाराहाट बीच बाजार में आकर रोक और पीछा कर रहे हैं बाइक सवार बदमाशों से पूछा की गाली क्यों दे रहे हो।  इसी बात को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने चालक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर जख्मी कर दिया इस दौरान बदमाशों ने शशी भगत पर भी हमला किया लेकिन भाग कर वह भीड़ में घुस गए और चालक को चाकू मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया।

NIHER

 इस घटना में स्कार्पियो चालक मोहन यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।घटना शनिवार की देर शाम की बताई जा रही है। इस मामले में वाहन मालिक शशि  भगत ग्राम बौसी के द्वारा  थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया । ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल स्कार्पियो चालक को  बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में भर्ती कराया गया।जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार  के लिए बांका रेफर कर दिया ।

Nsmch

इस संबंध में  थानाध्यक्ष दीपक पासवान के द्वारा बताया गया कि स्कॉर्पियो वाहन चालक  पर चाकू से हमला किए जाने के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है ।मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन की जा रही है।दोषियों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा। 

 चंद्रशेखर कुमार की रिपोर्ट