Bihar Crime News: बालू और शराब माफियाओं का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इन दिनों बांका जिले में जिले में पुलिस पर हमले की घटनाएं आम हो गई हैं।बालू घाट पर गोलीबारी: रविवार को राजन प्रखंड के भवानीपुर बालू घाट पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ।
राजन प्रखंड का है जहां अवैध खान की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे पुलिस पर बालू माफियाओं ने गोली फायरिंग कर दी रविवार को भवानीपुर बालू घाट पर पुलिस ने छापेमारी की इसी दौरान पुलिस को देखते हुए बालू तस्कर ट्रैक्टर लेकर भागने लगे पुलिस के द्वारा पीछा करने पर बालू तस्करों ने फायरिंग कर दी और पुलिस ने खदेड़ कर एक बालू माफिया को गिरफ्तार कर लिया। वही अंधेरे का फायदा उठाकर और भी अन्य बालू तस्कर भागने में सफल रहे। घटनास्थल पर दो खोखा भी बरामद हुआ बालू के अवैध खनन के खेल में यह पहले मामला नहीं है कई बार पुलिस पर बालू माफियाओं द्वारा गोलीबारी की गई है। कोई गिरफ्तार युवक की तलाशी लेने पर कमर से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ।
अमरपुर थाना क्षेत्र में डायल 112 के जवान पर शराब तस्कर ने जानलेवा हमला किया। तस्कर ने जवान को अपनी बाइक से रौंदने की कोशिश की और उसके साथ मारपीट की। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को 40 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिले में बालू और शराब माफियाओं द्वारा पुलिस पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। माफियाओं का हौसला इतना बुलंद है कि वे बेखौफ होकर पुलिस पर हमले करते हैं।
बता दे की अमरपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी पोखर गांव के समीप एक बाईक सवार शराब तस्कर ने शराब लदे बाइक डायल 112 के पुलिस कर्मी को बाइक से रौंदने का प्रयास किया और पुलिसकर्मी अपनी बचाव कर गिर गए लेकिन बाइक की ठोकर से पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए और शराब माफिया के साथ काफी देर तक उठा पटक हुई सूचना मिलते ही मौके पर अमरपुर थाना की पुलिस ने उन्हें रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।मालूम हो की पुलिस कर्मी दूध लेने जा रहा था इसी दौरान शराब तस्कर शराब लेकर डिलीवरी करने कहीं जा रहे थे पुलिस कर्मी को देखते ही शराब माफिया हमला कर जख्मी कर दिया,जख्मी की पहचान डायल 112 की पुलिस कर्मी अनिल कुमार सिंह है जिन्हें अमरपुर रेफरल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जख्मी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह आज भी दूध लेने के लिए अमरपुर प्रखंड मुख्यालय के सामने डिग्गी पोखर जा रहे थे इसी दौरान सामने से बाइक से आ रहे शराब तस्कर ने बाइक से टक्कर मारकर भागने का कोशिश कर रहे थे जिससे दोनों में झड़प हो गई , जिसमें डायल 112 के कर्मी जख्मी हो गया। बताने की बाइक पर दो शराब तस्कर सवार थे एक भागने में सफल हो गया और दूसरे शराब तस्कर को पकड़ लिया। बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि ने अमरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट