Banka Crime News: झारखंड के सिमडेगा थाना पुलिस ने बांका के अमरपुर पुलिस के सहयोग से साइबर क्राइम के आरोप में शामिल अलग-अलग ठिकानों से दो युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सिमडेगा थाना के एस आई मनीष कुमार ने बताया कि अमरपुर थाना क्षेत्र के गलिमपुर गांव के विकास कुमार व भरको से एक युवक को मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। विकास कुमार अमरपुर शहर ग्रामीण बैंक के सामने एक कैफ़े चलाता है जिसका नाम चिल्ड्रेन कैफे है। उसने एक ही नाम से व आधार कार्ड से फर्जी सीम निकाल कर बेचा था । जिससे झारखंड के विभिन्न जिलों में साइबर क्राइम की घटना को अंजाम दिया गया था।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।और अपने साथ लेकर झारखंड के सिमडेगा ले कर चली गई। आपको बता दें कैफे संचालक विकास कुमार साइबर क्राइम के आरोप में कुछ दिन पहले भी बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। चिल्ड्रन कैफे के संचालक द्वारा फर्जी आधार कार्ड अथवा आधार कार्ड में नाम एवं पता अवैध तरीके से सुधर किया जाता है जिससे यह ग्राहकों से 3000 4000 रुपए की मोटी रकम भी वसूल करता था। दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद शहर में चर्चा का बाजार गर्म रहा।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट