Indian Railways: दीपावली और छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मालदा मुख्यालय ने दो जोड़ी विशेष डेमू ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इस घोषणा के तहत मालदा डिवीजन ने यह निर्णय लिया है कि जमालपुर-साहिबगंज और भागलपुर-बांका रूट पर विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। मालदा डिवीजन की पीआरए रूपा मंडल के अनुसार, इन ट्रेनों का परिचालन 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक किया जाएगा, जिससे त्योहारों के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और आवागमन आसान हो जाएगा. रूपा मंडल ने बताया कि एक ट्रेन जमालपुर से साहिबगंज और दूसरी ट्रेन भागलपुर से बांका के बीच चलेगी।
ट्रेन नंबर 03419/03420 साहिबगंज-जमालपुर डेमू छठ पूजा स्पेशल: यह ट्रेन साहिबगंज से सुबह 9:20 बजे जमालपुर के लिए रवाना होगी और दोपहर 13:25 बजे जमालपुर पहुंचेगी। भागलपुर में यह ट्रेन 11:30 बजे रुकेगी और 11:40 बजे फिर से अपनी यात्रा शुरू करेगी। वापसी में, जमालपुर से यह ट्रेन दोपहर 14:30 बजे साहिबगंज के लिए चलेगी और शाम 18:35 बजे साहिबगंज पहुंचेगी। भागलपुर में यह 16:00 बजे पहुंचेगी और यहां पर 10 मिनट का ठहराव होगा।
ट्रेन नंबर 03421/03422 भागलपुर-बांका डेमू छठ पूजा स्पेशल: यह ट्रेन रात 20:50 बजे भागलपुर से बांका के लिए रवाना होगी और 22:35 बजे बांका पहुंचेगी। वापसी में, बांका से यह ट्रेन रात 23:00 बजे भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी और मध्य रात्रि 1:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
छठ पूजा पर यात्रा होगी आसान
मालदा डिवीजन का यह कदम त्योहारी सीजन में श्रद्धालुओं के लिए राहत भरा साबित होगा। इन विशेष ट्रेनों के जरिए हजारों यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अवसर मिलेगा, जिससे दीपावली और छठ पूजा पर अपने गंतव्यों तक पहुंचना आसान हो सकेगा.