Accident in Begusarai : बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा स्थित एनएच 28 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी आशीष कुमार और मुजफ्फरपुर निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है। घायलों में वैशाली जिले के राहुल कुमार और धनबाद के निरंजन सिंह शामिल हैं। राहुल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये चारों दोस्त समस्तीपुर स्थित जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। बैंक का काम निपटाकर वे अपनी कार से बेगूसराय लौट रहे थे। फतेहा के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में आशीष और रवि की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बछवारा थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री