BEGUSARAI CRIME - हत्या-लूट सहित कई मामलों में कुख्यात सुभाष यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे, बड़ी वारदात करने की थी तैयारी

BEGUSARAI CRIME - पुलिस ने हत्या और लूट के कई मामलों में फरार कुख्यात बदमाश सुभाष यादव को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि वह किसी बड़े अपराध के लिए यहां आया था। जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई।

BEGUSARAI CRIME - हत्या-लूट सहित कई मामलों में कुख्यात सुभाष
कुख्यात बदमाश सुभाष यादव गिरफ्तार- फोटो : अजय शास्त्री

BEGUSARAI - बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां एक कुख्यात अपराधी सुभाष यादव को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके पास से  12 जिंदा कारतूस एवं दो देसी कट्टा भी बरामद किया है। इसी गिरफ्तारी बलिया थाने की पुलिस और साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस ने आहो विष्णुपुर दियारा से की है। 

इस कार्रवाई को लेकर बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि सुभाष यादव कुख्यात अपराधी था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी। लेकिन पुलिस के पकड़ से लगातार फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान बलिया थाना और साहेबपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी सुभाष यादव आहो विष्णुपुर दियारा के एक बगीचे में हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आनेवाला है। 

NIHER

 इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी की और छापेमारी अभियान चलाया। इस छापेमारी अभियान के तहत कुख्यात अपराधी सुभाष यादव को मौके वारदात से गिरफ्तार कर लिया। जब कुख्यात अपराधी सुभाष यादव की तलाशी ली गई तो, उसके पास से दो देसी कट्टा, और 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किया। 

Nsmch

उन्होंने बताया है कि यह कुख्यात अपराधी सुभाष यादव खगड़िया जिले के रहने वाले हैं। इस पर हत्या लूट सहित कई संगीन मामला दर्ज है।

रिपोर्ट - अजय शास्त्री