Bihar begusarai Teacher: बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड के बरियापुर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रीना कुमारी ने प्रखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) नागेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपों में दो लाख रुपये घूस मांगने, जातिसूचक शब्द कहने, और उनके पति को निलंबित कराने की धमकी देना शामिल है।
प्रशिक्षण से संबंधित विवाद
रीना कुमारी ने बताया कि 19 अक्टूबर 2022 को वे प्रशिक्षण पूरा करने में असफल रही थीं। इसके बाद, 13 मार्च 2023 को जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) ने अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया। हालांकि, उन्हें इस संबंध में कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला।
पंचायत नियोजन इकाई ने मौखिक रूप से 21 मार्च 2023 को उन्हें सेवा समाप्ति की धमकी दी। शिक्षिका का दावा है कि बिहार सरकार के नियमों के तहत, अप्रशिक्षित शिक्षकों को तीन बार परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलता है। अब तक केवल एक परीक्षा हुई है जिसमें वे असफल रहीं, लेकिन अभी दो मौके शेष हैं।
बीईओ पर घूस और धमकी के आरोप
रीना कुमारी ने प्राथमिकी में बताया कि 11 नवंबर 2024 को बीईओ नागेंद्र सिंह उनके विद्यालय आए और उनसे विद्यालय न आने को कहा। उन्होंने कथित तौर पर दो लाख रुपये घूस मांगी। जब उन्होंने घूस देने से इनकार किया, तो बीईओ ने जातिसूचक शब्द कहकर उनका अपमान किया और धमकी दी कि वह उनके पति को भी निलंबित करवा देंगे।
शिकायत में गंभीर आरोप
शिक्षिका का कहना है कि घूस देने से इनकार करने पर बीईओ ने उन्हें अपने डेरा पर अकेले मिलने के लिए बुलाया। उन्होंने इस घटना को लेकर एससी-एसटी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष राम प्रताप पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।