Bihar Crime: जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट,तीन महिला समेत 9 लोग घायल, हालत गंभीर

दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

Bihar Crime: बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में दोनों ही पक्ष के तीन महिला समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है । घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मखवा गांव की है । 

बताया जा रहा है कि पांच कट्ठा जमीन को लेकर मखवा निवासी बिंदेश्वरी महतो एवं हरि महतो के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है । दोनों ही पक्ष के अपने-अपने दावे हैं ,बिंदेश्वरी महतो का कहना है कि हरि महतो के द्वारा उसकी जमीन को धोखे से और फर्जी तरीके से अपने बहू के नाम पर रजिस्ट्री कर दिया गया और अब जबरन कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है ।

 वहीं हरी महतो के पुत्र धीरज कुमार का कहना है कि वह अपनी ही जमीन पर घास लगाए हुए था और जब घास काटने के लिए गया तब बिंदेश्वरी महतो योजनाबद्ध तरीके से मौके पर पहुंच गया और लाठी डंडे से मारपीट करने लगा। तत्पश्चात दोनों ही पक्षों के द्वारा जमकर मारपीट गई की गई। दोनों ही पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर हथियार लहराने का भी आरोप लगाया जा रहा है ।

Nsmch

 तस्वीरों में भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों ही पक्ष के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हैं और एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। फिलहाल दोनों ही पक्षों के द्वारा लिखित रूप से भगवानपुर थाने में आवेदन दी गई है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री