Bihar News: बेगूसराय में एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीट कर दबंगों ने हत्या कर दिया है। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रजौर पंचायत के बलुआहा गांव की है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक बुजुर्ग की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रजौर पंचायत के बलुआहा वार्ड-10 के रहने वाले 67 वर्षीय ब्रह्मदेव पासवान उर्फ घंटोली पासवान के रुप में हुई।
मृतक के पुत्र नीतीश कुमार ने बताया कि 22 नवंबर की शाम मेरे पिताजी घर से बाहर निकाल कर जा रहे थे। उसी वक्त शराब के नशे में धुत मोती पासवान रास्ते में रोक कर मेरे पिताजी के साथ जमकर मारपीट करने लगा और गर्दन मरोड़ कर तोड़ दिया। उसके बाद प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी ले गया।
जहां बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एक सप्ताह पहले इलाज के बाद घर ले गया। लेकीन पिता जी की आज यानी 11 दिसंबर करीब 1:00 बजे दिन में मौत हो गई। परिजनों ने मौत की सूचना गढ़पुरा थाने पुलिस को दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गढ़पुरा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट