Bihar Crime News: असामाजिक तत्वों ने बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के द्वारा जमकर लाठी बरसाई गई। यह पूरा मामला परिहार थाना क्षेत्र की है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज मूर्ति विसर्जन चल रहा था तभी कुछ सामाजिक तत्वों ने मूर्ति विसर्जन कर रहे लोगों पर हमला कर दिया।
देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर मारपीट शुरू हो गई। हंगामा देखकर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस के लाठी चटकाने के बाद लोग इधर-उधर भागते नजर आए। पुलिस काफी मशक्कत के बाद मामले को काबू करने में कामयाब रही। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इस संबंध में जिला परिषद सदस्य अमित सिंह ने बताया है कि आज माता का मूर्ति विसर्जन हो रहा था। उन्होंने बताया है कि आज पूजा के जितने समिति के लोग थे उनके द्वारा मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे।तभी रास्ते के पास 8 से 7 की संख्या में अपराधी पहुंचे लोगों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया है कि सभी लोग वह अपराधी प्रवृत्ति के लोग थे। घात लगाए अपराधियों ने सभी लोगों के ऊपर हमला कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर पुलिस के द्वारा जमकर लाठी बरसाई गई।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री