बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Crime - बेगूसराय में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी , दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

Bihar Crime - बेगूसराय जिले में पुलिस के द्वारा सुरक्षा के तमाम दावे के बीच बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है।शुक्रवार को तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पीछा करके गोलू कुमार की हत्या कर दी।

 दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
दिनदहाड़े युवक को मारी गोली- फोटो : अजय शाश्त्री

Begusarai - बेगूसराय जिले में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है। शुक्रवार को तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पीछा करके गोलू कुमार की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक गोलू कुमार के दादी का द्वादश कर्म था और इसी के लिए वह बाजार से सामान लाने एवं लोगों को आमंत्रित करने के लिए गया था । और जब वह वापस लौट रहे थे उसी क्रम में घात लगाए पांच की संख्या में अपराधियों ने पहले उनका पीछा किया और तत्पश्चात बजलपुरा के समीप ही गोली मार दी । 

 आनन फानन में परिजनों के द्वारा उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था लेकिन कुछ ही समय पश्चात गोलू कुमार की इलाज के क्रम में मौत हो गई थी । वहीं घटना को लेकर  बताया जा रहा है कि गोलू कुमार के पास किसी अपराधी का हथियार के साथ बनाया हुआ वीडियो था और इस बात की जानकारी अपराधियों तक पहुंच चुकी थी इसी वजह से उसकी हत्या की गई है ।

 हालांकि पुलिस के द्वारा अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है । तेघड़ा के डीएसपी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि पुलिस  हर बिंदु पर जांच कर रही है अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर पूरा माजरा क्या है ।

लेकिन पिछले 24 घंटे के दौरान दो महिला समेत तीन लोगों की हत्या एवं एक महिला के घायल होने से बेगूसराय की पुलिस सवालों के घेरे में है तथा लोग पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं।

बेगूसराय से अजय शाश्त्री की रिपोर्ट 

Editor's Picks