Bihar News - बेगूसराय में आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा सह भारत मुक्ति मोर्चा के द्वारा एनएच 31 को जाम कर जमकर हंगामा किया गया । वही घंटों तक एनएच 31 जाम रहने के कारण आने जाने लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे आंदोलनकारीओं के ऊपर बलप्रयोग और लाठी चार्ज करके एनएच 31 से जाम से मुक्त कराया ।
इस दौरान पुलिस पुलिस और आंदोलनकारी में घंटे तक धक्का मुक्की शुरू हो गया। जिसके बाद धक्का-मुक्की देखकर पुलिस ने आंदोलनकारी पर जमकर लाठियां चला शुरू कर दिया । जैसे ही पुलिस के द्वारा लाठी चलना शुरू हुआ वैसे ही भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गई ।
इस दौरान आंदोलनकारी ने बताया था कि आज हमने अपपनी कई मागों को लेकर भारत बंद कराया है। है। उन्होंने कहा है की सबसे पहले मेरी मांग है जातीय आधारित जनगणना एवं संख्या के अनुसार सभी क्षेत्र में हिस्सेदारी सहित 9 मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। तो वहीं इस मामले को लेकर सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा बिना अनुमति के ही एनएच 31 को जमकर हंगामा कर रहे हैं।
हंगामा की सूचना पाकर कुछ पुलिस पदाधिकारी लोगों को समझाने बुझाने गए तो पुलिस पर ही हमला कर दिया और पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की करने लगे। इस दौरान उन्होंने बताया है कि लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया गया और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इन सभी लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट