Bihar News: बेगूसराय जिले में एक सिपाही को फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षा गार्ड के हथियार से फायरिंग हुई जिसमें कैश वैन के बाहन चालक को गोली लग गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. बेगूसराय एसपी ने कार्रवाई का आदेश दे दिया है.
फायरिंग और मारपीट करने के आरोप में एक सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रतनपुर थाने में कार्यरत टाइगर मोबाइल पुलिस पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
सिविल ड्रेस में टाइगर मोबाइल के जवान ने सरकारी पिस्टल से फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया. बदमाश के भेष में पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने के आने के बाद एसपी ने सख्त रुख अपनाया है. एसडीपीओ को जांच का आदेश देदिया गया है.
घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के हरहर महादेव चौक स्थित गंगाराम के पास की है.इस मामले में घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी सिपाही को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से कानून-व्यवस्था पर असर पड़ता है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- अजय शास्त्री