Crime In Begusarai: बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के रामगिरी महाजी टोला में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। शुक्रवार शाम कोचिंग से घर लौट रही अरुण पासवान की पुत्री बबीता कुमारी दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में फंस गई और उसे सिर में गोली लग गई।
घटना के वक्त इलाके में दहशत का माहौल था और लोग अपने घरों में दुबके हुए थे। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल छात्रा को तत्काल एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामगिरी महाजी टोला की है। मृत छात्रा की पहचान अरुण पासवान की पुत्री बबीता कुमारी के रूप में की गई है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश के चलते यह गोलीबारी हुई है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री