बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Pakadwa Vivah in Bihar: पहले अगवा किया फिर हुआ पकड़ौआ विवाह, 4 साल से था अफेयर, शिक्षक बनने के बाद शादी से कर रहा था इंकार, बेगूसराय का मामला

बिहार में लगभग तीन दशक के बाद पकड़ौआ विवाह एक बार फिर चलन में आ गया है। 2024 में पकड़ौआ विवाह में सालों बाद बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बेगूसराय में एक बीपीएससी टीचर का पकडौआ विवाह कराया गया है।

bihar News
फिर हुआ पकड़ौआ विवाह- फोटो : Reporter

Pakadwa Vivah in Bihar: पकड़ौआ विवाह का नाम आते ही बिहार के बेगूसराय जिले का नाम आ जाता है। 1970 से 1990 के दशक तक में किसी युवक की अगर अच्छी नौकरी लगती थी तो घर वाले सबसे पहले उसका घर से निकलना बंद कर देते थे। ज्वाइनिंग का इलाका काफी गुप्त रखा जाता था। नौकरीपेशा लड़का अगर घर से निकलता तो कोई बड़ा उसके साथ होता। घर के लोगों को डर लगा रहता था कि उनके बेटे की कही पकड़ौआ शादी ना हो जाए। इस अजीबोगरीब शादी की पद्धति की शुरुआत बेगूसराय से ही हुई। एकबार फिर बेगूसराय में पकडौआ विवाह हुआ है। बेगूसराय में एक बीपीएससी शिक्षक अवनीश को पकड़कर जबरदस्ती लड़की एएनएम गुंजन से विवाह करा दिया गया। शिक्षक बनने के बाद अवनीश ने शादी से इनकार कर दिया, लेकिन लड़की के परिवार ने जबरदस्ती दोनों की शादी करवा दी। शादी के बाद लड़के ने लड़की को छोड़ दिया और लड़की के ससुराल वालों ने भी उसे स्वीकार नहीं किया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। लड़की एएनएम है ।

शादी के बाद गुंजन जब ससुराल गई तो वहां अवनीश के साथ-साथ ससुराल वालों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया। साथ ही गुंजन के साथ मारपीट भी की गई।गुंजन ने बताया कि 'मैं अपनी बहन के यहां रजौड़ा में रहकर जीएनएम की पढ़ाई करती हूं। 4 साल पहले बहन के गांव के ही अवनीश कुमार से मुझे प्रेम हो गया।'हमदोनों में धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा। अवनीश के साथ मैं होटल भी जाती थी। अवनीश शिक्षक बनने की तैयारी कर रहा था। बीपीएससी टीआरई-2 में प्लस-टू शिक्षक बनने के बाद उसकी पोस्टिंग कटिहार में हो गई। इसके बाद वो मुझे कटिहार भी बुलाने लगा।गुंजन ने बताया कि ,'करीब 10 दिन पहले अवनीश गांव आया और मुझे साथ लेकर कटिहार चला गया। तीन दिन पहले कटिहार में कुछ लोगों ने हमदोनों को एक साथ देख लिया। तो इसकी जानकारी मेरे भाई को दे दी, जिसके बाद सब लोग कटिहार पहुंच गए ।'

वे लोग कटिहार पहुंचे और एक मंदिर में जबरदस्ती दोनों की शादी करवा दी।जबरदस्ती कराए गए विवाह में दिल दहला देने वाला मोड़ तब आया जब दूल्हा शादी के तुरंत बाद फरार हो गया।जानकारी के अनुसार, सभी विवाह समारोह पूरे करा लिए गए थे और दोनों पक्षों के परिवार राजौड़ा पहुंचे थे। लेकिन शुक्रवार को जब लड़की पक्ष के लोग दोनों को राजौड़ा चौक ले गए, तो दूल्हा, अवनीश नामक व्यक्ति, एक बहाने से कूदकर भाग निकला।

इस घटना के बाद, गुंजन नामक दुल्हन को उसके ससुराल ले जाया गया। लेकिन ससुरालवालों ने उसे रखने से इनकार कर दिया और उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है।अवनीश और उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री


Editor's Picks