BIhar News : शादी समारोह में हथियार लहराना युवक को पड़ा महंगा, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

BIhar News : शादी समारोह में एक युवक को शादी समारोह में हथियार लहराना युवक को भारी पड़ गया है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है...पढ़िए आगे

BIhar News : शादी समारोह में हथियार लहराना युवक को पड़ा महंगा
हथियार लहराना पड़ा महंगा - फोटो : SOCIAL MEDIA

BEGUSARAI : बेगूसराय में लगातार शादी समारोह में हथियार लहराने का वीडियो सामने आ रहा है। पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है। लेकिन इसके बावजूद भी हथियार लहराने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर एक युवक शादी समारोह में हाथ में हथियार लेकर भोजपुरी गाने पर जमकर ठुमका लगाते नजर आ रहा हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल होने लगा है।

हालांकि हाथ में हथियार लेकर भोजपुरी गाने पर डांस करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो लाखों थाना क्षेत्र के अयोध्याबड़ी की है। जहां एक शादी समारोह में युवक के द्वारा हाथ में हथियार लेकर भोजपुरी गाने पर ठुमका लगाते नजर आ रहे हैं। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से एक भोजपुरी गाने पर तीन युवक डांस कर रहा है जिसमें एक ही युवक हाथ में देसी कट्टा लेकर भोजपुरी गाने पर जमकर ठुमका लगा रहा है। 

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद बेगूसराय के पुलिस ने आरोपी युवक अनिल कुमार को अयोध्याबड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। बहरहाल जो भी हो जिस तरीके से लगातार शादी समारोह में हथियार लेकर प्रदर्शन करना यह कहीं ना कहीं पुलिस का खौफ लोगों के बीच खत्म हो चुका है।

Nsmch

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट