बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Jackal Attack In Begusarai: बेगूसराय में घुस आया खूनी गीदड़, 6 से ज्यादा लोगों को काटकर किया लहूलुहान, दहशत में लोग

Jackal Attack In Begusarai: गीदड़ के आतंक से बेगूसराय हड़कंप मचा हुआ है, गीदड़ ने छह से अधिक लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है.

Jackal Terror
गीदड़ का आतंक- फोटो : Reporter

Bihar News: बेगूसराय में एक बार फिर गीदड़ के आतंक से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जहां गीदड़ ने एक साथ आधा दर्जन लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

पूरा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव की है। जहां एक गीदड़ ने आधे दर्जन लोगों को काट काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। वही पालतू पशुओं को भी गीदड़ ने जान लेबा हमला किया है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है । घायलों की पहचान ताजपुर निवासी विपुल झा उनकी पत्नी सुनैना देवी पड़ोसी पुरुषोत्तम चौधरी सहित अन्य के रूप में की गई है । 

पीड़ित विपुल झा ने बताया कि आज सुबह उनकी पत्नी मवेशी को चारा देने के लिए दरवाजा खोलकर घर से बाहर निकली उसी वक्त पूर्व से ही घात लगाये गीदड़ ने सुनैना देवी पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह नोचने खसोटने लगा। सुनैना देवी की आवाज सुनकर जब विपुल झा उन्हें बचाने के लिए बाहर निकले तब गीदड़ ने उन पर भी बुरी तरह हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में जब अन्य लोग जमा होने लगे तब  गीदड़ वहां से भाग गया तथा पास के ही एक घर में पुरुषोत्तम चौधरी उनकी पत्नी एवं अन्य लोगों पर हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया । 

फिलहाल स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि कि गीदड़ को पकड़ कर वन विभाग उसे मार दे जिससे कि आम लोग सुरक्षित रह सके। वही आम लोगों का कहना है कि आए दिन गीदड़ एवं बंदरों की वजह से स्थानीय लोग परेशान रहते हैं तथा जानवरों के द्वारा फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया जाता है । वन विभाग को सूचना देने के बाद भी अब तक वन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे कि लोगों में आक्रोश भी बना हुआ है ।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks