Begusarai News-बेगूसराय में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में पानी भरे नाले में डूब कर एक किसान की मौत हो गई। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के हरदिया बहियार की है । मृतक की पहचान हरदिया निवासी रामानंद यादव के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि कल रामानंद यादव के खेत में मजदूर धान काट रहे थे और उसी को देखने के लिए वह बहियार गए थे। लेकिन जब वह वापस लौट रहे थे उसी वक्त नाला पार करने के दौरान वह गहरे पानी में चले गए।
जब तक लोगों के द्वारा बचाने का प्रयास किया गया तब तक रामानंद यादव वहीं पर डूब गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई । बाद में स्थानीय लोगों ने शव को बरामद किया तथा डंडारी थाने की पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री