बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Special Train: छठ पूजा के लिए बरौनी जंक्शन होकर चलेंगी दर्जनों पूजा स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइमिंग और रूट

छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधाजनक रेल यात्रा के लिए बरौनी जंक्शन होते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

train
train- फोटो : railways

Special Train: छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। हाजीपुर मुख्यालय के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी कि बिहार के विभिन्न स्टेशनों से होकर कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो यात्रियों को छठ के अवसर पर सुविधा प्रदान करेंगी।


बेंगलुरु-बरौनी स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 06237/06238 एसएमभीबी-बरौनी-एसएमभीबी स्पेशल बेंगलुरु से बरौनी के बीच परिचालित की जाएगी। यह ट्रेन 4 नवंबर को रात 9:25 बजे बेंगलुरु से चलकर 6 नवंबर को शाम 5:10 बजे पाटलिपुत्र पर रुकेगी और रात 8 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 9 नवंबर को बरौनी से प्रस्थान करेगी और 11 नवंबर को बेंगलुरु पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, तृतीय श्रेणी के 4, शयनयान के 10 और साधारण कोच के 2 डिब्बे होंगे।

सियालदह-दरभंगा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03119/03120 सियालदह-दरभंगा स्पेशल 1 नवंबर और 8 नवंबर को सियालदह से रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 9 बजे सियालदह से चलकर शाम 7:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में दरभंगा से रात 11:30 बजे खुलकर अगले दिन सियालदह पहुंचेगी। इस ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे।


टाटा-कटिहार स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 08181/08182 टाटा-कटिहार स्पेशल 4 और 11 नवंबर को टाटा से, और कटिहार से 5 और 12 नवंबर को चलेगी। इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, तृतीय श्रेणी के 4, शयनयान के 4 और साधारण कोच के 2 डिब्बे होंगे।

रांची-पूर्णिया स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 08626/08625 रांची-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल 3 और 10 नवंबर को रांची से तथा 4 और 11 नवंबर को पूर्णिया से चलेगी। इसमें तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, शयनयान के 6 और साधारण श्रेणी के 6 कोच होंगे।


अन्य विशेष ट्रेनें
इसके अलावा, जयनगर, पुरी, और काचीगुडा से भी विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें अतिरिक्त सुविधाएं और कोच की संख्या बढ़ाई गई है। पटना, सहरसा, और दानापुर से नई दिल्ली और कोटा के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. छठ महापर्व के अवसर पर रेलवे के इन प्रयासों से बिहार और झारखंड के यात्रियों को अपने गृहनगर पहुँचने में काफी सहूलियत मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे टिकट की बुकिंग पहले से कर लें और यात्रा के दौरान कोविड-19 के निर्देशों का पालन करें

Editor's Picks