Bihar News - विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी इन दिनों अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर हैं। इसी कड़ी में आज यानि शनिवार को वीआईपी सुप्रीमो बेगूसराय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के साथ जाएंगे तो आने वाली नस्लें बर्बाद हो जाएगी।
इस दौरान पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बेगूसराय में काली पूजा समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने खुद को समाजवादी बताते हुए कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति और लोगों को तोड़ने का काम करती हैं। जबकि हमलोग समाज को जोड़ने और सब को साथ लेकर चलने का काम करते हैं। मुकेश सहनी ने भाजपा को 'भारत जलाओ पार्टी' बताते हुए कहा कि भाजपा हिंदुओं को डराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज वे सरकार में हैं लेकिन फिर भी वे डरा रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि आरएसएस के लोग कभी नहीं चाहते हैं कि गरीब, पिछड़े, दलित आगे बढ़े। वे इन्हें गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि हम अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हम अपना मुकाम हासिल कर लेंगे। वीआईपी सुप्रीमों ने कहा कि कुछ दिन पहले तक निषाद समाज को कोई जानता तक नहीं था। लेकिन इसी संघर्ष के जरिये हमलोगों ने अपनी पहचान बना ली है। मुकेश सहनी ने कहा कि पिछले चुनाव में हमलोगों ने चार विधायक को जिताए थे । मुकेश सहनी ने दावा करते हुए कहा कि साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 40 विधायक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जब विधायक अधिक होंगे तो सरकार में हिस्सेदारी ज्यादा होगी और जब हिस्सेदारी ज्यादा होगी तो समस्या का समाधान भी ज्यादा होगा। पूर्व मंत्री ने लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि एकजुट रहिए तभी मजबूत हो पाइयेगा।
पटना से देवांशु प्रभात की रिपोर्ट