BEGUSARAI : राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता भाई वीरेंद्र ने स्पष्ट शब्दों में ऐलान कर दिया है कि यदि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के साथ भी आते हैं तो वर्ष 2025 विधानसभा चुनाव में वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। बिहार की जनता ने तेजस्वी की ताजपोशी पहले ही कर दी है। कहा की अब नीतीश कुमार की उम्र अधिक हो गई है वह तेजस्वी को आशीर्वाद देकर चले जाएंगे।
दूसरी ओर उन्होंने नीतीश के एनडीए को छोड़ने एवं इंडिया गठबंधन के साथ आने के संबंध में कहा कि नीतीश कुमार शुरू से ही समाजवादी नेता रहे हैं और यदि एनडीए गठबंधन में वह अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं तो इंडिया गठबंधन के दरवाजे उनके लिए सदैव खुले हुए हैं। क्योंकि राजनीति में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता। परिस्थितियों के साथ समझौता किया जाता है।
वहीँ बीपीएससी परीक्षार्थियों के साथ मारपीट की घटना का भाई वीरेंदर ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा की हमारे नेता तेजस्वी यादव ने पूर्व से ही ऐलान कर दिया है कि यदि गलत तरीके से ली गई परीक्षा रद्द नहीं की जाती तो सड़कों से सदन तक आंदोलन किया जाएगा। दरअसल अपने एक दिवसीय दौरे के क्रम में भाई वीरेंद्र बेगूसराय पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट