Bettiah - बेतिया में बीती रात चाकू से गर्दन रेत कर एक युवक की हत्या कर दी गई । हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया । जिसके बाद बेतिया पुलिस ने इस मामले को लेकर छानबीन शुरू की और पांच घंटे के अंदर ही इस मामले का खुलासा कर दिया । पुलिस ने बताया कि जिस जीजा के भाई के साथ वह युवक घर से निकला था वही उसका हत्यारोपी निकला ।
इस मामले मे बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मृतक का हत्या उसी के जीजा के भाई ने चाकू गोद हत्या करने के बाद मनगढ़ंत कहानी बना दूसरे को हत्यारोपी बता रहा था लेकिन जह पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो तो अलग ही मामला सामने आया ।
हत्या के बाद बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के आदेश पर एफएसएल, डांकस्क्वायड और टेक्नीकल टीम की मदद से और हत्या के रास्ते मे लगे कई सीसीटीवी की मदद ली गई। जिसके हत्या का सुराग मिला । पुलिस ने जब गहन पूछताछ की गई तो वह हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया और हत्या मे प्रयुक्त वह चाकू भी बरामद कर लिया गया । पुलिस ने बताया कि आरोपी अनुज का मृतक सौरभ की छोटी बहन से अफेयर था। अनुज उससे शादी करना चाहता था। जिसका सौरभ विरोध कर रहा था। इसलिए साजिश के तहत उसने घटना को अंजाम दिया। सौरभ अ इकलौता बेटा था। मेघालय मे पोस्ट ऑफिस मे क्लर्क के पद पर था। 1 साल पहले ही उसकी नौकरी हुई थी।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट