Crime News: बेतिया से अपराध की घटना को अंजाम देने निकले दो युवकों को साठी पुलिस ने एक सफल अभियान में गिरफ्तार किया है। धराए गए युवकों की पहचान साठी थाना क्षेत्र के चांद बरवा गांव निवासी लड्डू आलम और वारिस अहमद के रूप में हुई है।
एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर सवार होकर शिकारपुर थाना क्षेत्र में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर साठी थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और साठी थाना के नमी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेरकर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ। साथ ही, इन हथियारों में पांच जिंदा कारतूस भी मिले।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस सफल कार्रवाई में साठी थानाध्यक्ष के अलावा एसआई निधि कुमारी, अमरजीत कुमार और अन्य पुलिस जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रिपोर्ट- आशिष कुमार