Bihar Crime : बेतिया में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है, हत्या का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। अपराधियों ने फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है ।अपराधी फिल्मों की तरह तीन बाइक से पीछा कर एक युवक को खदेड़कर पकड़ लिया। बेखौफ बदमाशों ने युवक को सड़क किनारे सुलाकर गला कर हत्या कर दी।सबसे बड़ी विडम्बना की कहीं खाकी वाले नहीं दिखे।
बदमाशों ने पहले युवक को चाकू गोदा फिर गला रेत कर हत्या कर दिया। घटना बेतिया के मुफ्फसील थाना अंतर्गत हरिवाटिका चौक के शिव मंदिर के समीप की है। अपराधियों की संख्या सात बताई जा रही है। मृत युवक का नाम सौरभ कुमार राव था जो अपने जीजा के भाई अनुज कुमार के साथ मोहर्रम चौक पर था तभी दो बुलेट और एक अन्य बाइक पर सवार सात अपराधी वंहा पहुँचे और इनपर हमला कर दिए।
वहीं बेतिया पुलिस पर भी सवाल खड़ा हो रहा है.वारदात के दौरान पुलिस नदारद थी. रात्रि गश्ती नही था, बस स्टैंड पर पुलिस नही थी, हरिवाटिका चौक पर पुलिस नही थी. मोहर्रम चौक पर पुलिस नही थी। परिजन और पुलिस रात भर खोजते रहें लेकिन डेडबॉडी नही मिल रहीं थी और सुबह में बीच सड़क पर गिरी बाईक पुलिस को मिली कुछ दुरी पर पुलिस ने शव को बरामद किया है।
मृतक मेघालय में पोस्टऑफिस में कार्यरत था और रामनगर का रहने वाला था जो अपने जीजा के घर आया था। घटना से शहर में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस गश्ती पर सवाल खडे हो रहें है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बेतिया में प्रस्तावित दौरा भी है उसके बाद भी सड़क पर पुलिस नही दिख रही है।
रिपोर्ट- आशिष कुमार